सारंगढ़। नगर में एक ऐसा बस्ती है जिसे खैरहा के नाम से जाना जाता है जो मेन रोड बिलासपुर मार्ग से लगा हुआ है। नपा वार्ड क्रमांक 10 खैरहा में आदिवासी समाज के लिए लगभग एक एकड़ जमीन आरक्षित किया गया था, जिसमें समाज हित के लिए सामुदायिक भवन बन रहा है। सूत्रों के मुताबिक उस जमीन के कुछ हिस्से क़ो समाज के ही व्यक्ति द्वारा कब्ज़ाकर स्वहित में बेच रहा है। उक्त जमीन क़ो खरीदने वाले चार व्यक्तियों के नाम सामने आये है जो आदिवासी समाज के लिए आरक्षित शास. भूमी क़ो कब्जाधारी से खरीद रहें है। पतासाजी से पता चला है कि कब्जा धारी व्यक्ति जन प्रतिनिधि है व जनप्रतिनिधि होने के नाते समाज के व्यक्तियों क़ो डरा धमका कर उक्त सामाजिक जमीन क़ो हथियाना कहीं न कहीं अनैतिकता क़ो दर्शाता है। खैरहा में वह जनप्रतिनिधि कई शासकीय भूमी क़ो कब्ज़ा कर बेच चूका है, अब उसकी नजर अपने ही समाज के लिए आरक्षित जमीन पर है। सूत्र यह भी दावा कर रहा हैं कि – अभी उक्त जमीन का आधा दाम उक्त जनप्रतिनिधि को मिल भी गया है। खैरहा वार्ड क्रमांक 10 में आदिवासी समाज के लिए शास. भूमी क़ो आरक्षित किया गया था, जिसका राज. विभाग जांच कर चिन्हाकित करें क्योंकि – उक्त भूमी क़ो वहां के कुछ भूमाफिया के द्वारा जमीन क़ो कब्ज़ा कर बेचा जा रहा है। उक्त जमीन पर संबंधित राजस्व विभाग मामले का जाँच कर उचित कार्यवाही करता है तो यह समाज हित के लिए अच्छा रहेगा।
खैराहा में शासकीय भूमि को बेच रहा जनप्रतिनिधि

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
