सारंगढ़ बिलाईगढ़। मल्दी गांव में छेरछेरा त्यौहार में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं घायल अवस्था में तीनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करायें। बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र गांव मल्दी के ही कुछ लोगों के बीच पुराने विवाद हिंसक घटना में बदल गई। पीडि़ता पुलेश्वर वर्मा पिता मनीराम वर्मा उम्र 28 वर्ष ग्राम मल्दी का है पीडि़ता का आरोप है कि -ग्राम मल्दी निवासी दरश यादव, विजय साहू, अजय साहू, भागीरथी यादव, उमेश साहू, हरीश साहू, दीपक यादव तथा सहेत्तर साहू साकिन रमतला द्वारा पूर्व रंजिश पर षडयंत्र पूर्वक हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला किया गया है।
गांव के वर्तमान सरपंच एवं उसके परिवार में पूर्व से रंजिश चला आ रहा था जिसकी वजह से 3 जनवरी 26 को शांम करीब 5 बजे पीडि़ता और गांव का राम विलास साहू वं प्रमोद साहू तीनो रामविलास की मोटर सायकल में दाउबंधान गये थे दाउबंधान में गांव का धनंजय यादव पंच उन्हें शांम 6 बजे फोन कर बताया कि गांव का सरपंच रामस्वरूप साहू एवं उसके परिवार के सोहनलाल साहू, घनश्याम साहू व अन्य लोग ग्रापं के निर्माण कार्यों में शिकायत करते हो कहकर आपको जान से मारने के लिए प्लान बना रहे है तब मैं अपने दोस्त प्रमोद साहू, रामविलास को बताया फिर मैं अपने साथियों के साथ घर आ रहा था। गांव के परस यादव के घर पास पहुंचे तो रास्ते में सहेत्तरलाल साहू निवासी रमतला मेरा रास्ता रोककर बोलने लगे तुम गांव के सरपंच के खिलाफ शिकायत करते हो कहकर विवाद करने लगा तथा अपने पाकेट मे रखे चाकू को निकालकर पीडि़त पर हमला कर मारने लगा। वहां से बीच बचाव कर घायल अवस्था मे अपने घर आ गया घर में पिताजी मनीराम वर्मा, बडे पिताजी शोभितराम वर्मा एवं भाभी गायत्री वर्मा को बताया फिर मैं अपने पिता व बडे पिता के साथ मोटर सायकल से घटना की रिपोर्ट करने थाना बिलाईगढ़ आ रहे थे कि सम्मेलाल साहू के घर पास पहुंचे तो दरश यादव एवं उनके साथीगण विजय साहू, अजय, भागीरथी यादव, उमेश साहू, हरीश, दीपक यादव साकिनान मल्दी, सहेत्तर साहू साकिन रमतला मिले जो मां बहन की गाली गलौज करते थाना रिपोर्ट करने जा रहे हो कहकर हत्या करने की नियत से सभी लोग लाठी डण्डा पत्थर से प्राण घातक हमला किये जिसमें तीनो के सिर में गंभीर चोट लगा लोगो ने बीच बचाव कर एम्बुलेंस से शा. अस्पताल बिलाईगढ़ में प्राथमिक उपचार लाकर भर्ती किये है। तीनो को डॉ द्वारा सिर में गंभीर चोट होने से हायर सेंटर रिफर किये है। इस पुरे घटना मे बिलाईगढ़ पुलिस ने मामला पंजीबंध किया गया है जिसमें लगभग 8 लोगो के ऊपर मामला पंजीबद्ध किया गया है जिस में पुलिस जाँच कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।
3 लोगों पर जानलेवा हमला, 8 पर मामला दर्ज



