रायगढ़। बीते 10 जून मंगलवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे लैलूंगा थाना क्षेत्र के तोलमा थोपापारा से घातक हथियारबंद तकरीबन दर्जनभर लोगों द्वारा अपनी जमीन में ट्रेक्टर से जोताई बोवाई कर रहे परिवार पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी अनुसार घटना के पीडि़त पक्ष से निकोलस टोप्पो, जॉनसन टोप्पो, निराली टोप्पो और नवियुस टोप्पो को चोटें भी आई हैं। लैलूंगा थाने में पीडि़त पक्ष द्वारा घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों बीडीसी तोलमा अब्राहम टोप्पो, पादरी/पास्टर आमोश टोप्पो, इग्नेश टोप्पो, अरुण टोप्पो, अभिशय टोप्पो, सिलास टोप्पो के खिलाफ बीएनएस की अलग अलग धाराओं के तहत् मामला दर्ज कर लिया है, घायलों का रायगढ़ के अस्पताल में ईलाज जारी है।
दरअसल पूरा मामला तोलमा थोपापारा की खसरा नंबर 990 की 5.7600 हेक्टेयर यानि तकरीबन 14 एकड़ कृषि भूमि से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जिसका सीमांकन 2024 में करवाया गया था, इस ख़सरा नंबर की भूमि निकोलस टोप्पो पिता बघे, तोलमा, तसहील मुकडेगा के नाम भू-अभिलेखों में दर्ज है, बावजूद इसके गांव के ही बीडीसी अब्राहम टोप्पो, इनोश टोप्पो, अरुण टोप्पो, अभिशय टोप्पो द्वारा तकरीबन दर्जन भर घातक धारदार हथियारबंद लोगों के साथ मिलकर भूस्वामी निकोलस टोप्पो के परिवार के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई और जोताई बोवाई कार्य में लगे ट्रैक्टर को पैरा का ढेर बनाकर पेट्रोल डीजल की मदद से जला दिया गया।
पीडि़त पक्ष की शिक़ायत के आधार पर दर्ज एफआईआर के तहत् आरोपियों की धरपकड़ नहीं की जा सकी है, लिहाजा पीडि़त पक्ष न्याय की आस में संवेदनशील एसडीओपी धर्मजयगढ़ के पास गुहार लगाने की तैयारी में है।
बुआई कर रहे किसान परिवार पर गांव के दर्जन भर दबंगो का हमला
मारपीट कर ट्रेक्टर को किया आग के हवाले, लैलूंगा थाने में मामला दर्ज
