रायगढ़. गुरुवार की दोपहर में ट्रेलर और ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर होते ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग जाने से ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है, जिसका उपचार जारी है। उक्त घटना छाल थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के कुड़ेकेला और मुनुंद के बीच ट्रक और ट्रेलर में आमने सामने भीड़ंत हो गई, और देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे ट्रेलर चालक की जलने से मौत हो गई तो वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने बताया कि कोरबा जिला के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रावा निवासी बजरंग मरकाम (35 वर्ष) गुरुवार को दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रेलर को तेज गति से चलाते हुए छाल से हाटी की ओर जा रहा था, इस दौरान कुड़ेकेला और मुनुंद के बीच पहुंचा तो ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर चालक रांग साइड से जैसे ही निकला तो हाटी की ओर से छाल जा रहे ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, साथ ही टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई, इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे छाल थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास मे जुट गए, साथ ही ट्रक में कम आग होने की स्थिति में चालक को बचा लिया गया, लेकिन वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। लेकिन ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। ऐसे में उसके शव को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, शुक्रवार को मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
घंटाभर बाद आग पर पाया काबू
इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि दोनों वाहन खाली थी, जिससे दोनों तेज गति से जा रही थी, इस दौरान ट्रेलर चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में जैसे ही रांग साइड से निकलने का प्रयास किया तो उसी समय ट्रक सामने आ गया, इससे दोनों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, और दोनों में आग लग गई। ऐसे में फायर बिग्रेड की मदद से करीब घंटाभर बाद आग पर काबू पाया गया, तब ट्रक और ट्रेलर की सामने का हिस्सा बुरी तरह से जल गया था, जिसके चलते ट्रेलर चालक की मौत हो गई।
ट्रक-ट्रेलर में भिडंत, जिंदा जला ट्रेलर चालक
दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, ट्रक चालक गंभीर
