रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सचिव विभाष सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में उनके समर्थकों के द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में लगातार पहुंचकर लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सचिव विभाष सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पिछले कुछ महीनों से प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पुरजोर कोशिश की जा रही है। प्रतिदिन विभाष सिंह ठाकुर के समर्थक शहर से लेकर गांव-गांव पहुंचकर हर घर तक सरकार की योजनाओं और उनके द्वारा दिये गए सराहनीय कार्यो के बारे में अवगत कराया जा रहा है। शताधिक संख्या में कल युवाओं का काफिला शहर के वार्ड नंबर 4 5 के अलावा कटंगपाली, विश्वासपुर, बोन्दा, नावापाली, बिंजकोट, एकताल पहुंची। इसके अलावा पडीगॉव, नवापारा, बासन पाली,आरमुडा, पुसौर सरिया ब्लॉक साथ ही पूर्वांचल में बेलरिया, बनोरा पहुंचकर घर-घर सरकार की योजनाओं को पहुंचाया गया। ऐन चुनाव के समय विभाष के द्वारा सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराकर सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है जिसकी लगातार प्रशंसा भी हो रही है। इस दौरान महेश कुमार, बाबा भट्ट, जयकिशन, अनीश कुमार साव,सत्यम प्रधान,विनोद दास,गुलशन सिंह, अनिल भट्ट,सुरेंद्र सिंह,सूरज महंत, विश्नाथ साव,सुनील खूंटे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे विभाष

By
lochan Gupta
