जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में माह जनवरी 2024 से अब तक गौ-तस्करों के विरूद्ध ‘ऑपरेशन शंखनाद’ चलाकर कुल 85 प्रकरणों में 123 आरोपियों को गिरफ्तार कर 900 से अधिक गौवंशो को तस्करी होने से बचाया गया है। गौ तस्करों द्वारा तस्करी करने में पीकअप वाहन एवं ट्रक का प्रयोग करते है। इस दौरान लगातार पुलिस कार्यवाही में तस्करी में प्रयुक्त कुल 46 वाहन को जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 04 करोड़ लगाया गया है। अधिकतर वाहन झारखण्ड रजिस्ट्रेशन का होना पाया गया है। उक्त जप्त वाहन में से 21 वाहनों का राजसात हो चुका है, शेष वाहन भी राजसात होने की प्रक्रिया में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर 18 प्रकरणों में 21 वाहनों की राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा की गई है, वाहन मालिकों को अपना पक्ष रखने हेतु पर्याप्त अवसर दिया गया था। आने वाले दिनों में पृथक से उक्त वाहनों की नीलामी कर उससे प्राप्त राशि शासकीय खजाने में जमा कराया जायेगा।
पिछले दिनों में पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 एफएन-4830 के मालिक मो. जलालुद्दीन पिता मो. फनुद्दीन निवासी साईंटांगरटोली, पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 एफएम- 4170 के मालिक मो. मोगेरह अंसारी पिता मो. मेराज अंसारी पता रहमत नगर सिसई, छोटा हाथी पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 ई-9753 के मालिक नन्दू गन्झू पिता बंधन गंझू निवासी कनाडीह बुर्मू जिला रांची (झारखंड) एवं पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 एफई-7395 के मालिक कामरान फरास निवासी लपराटोली थाना भरनो जिला गुमला (झारखंड) को राजसात कराया गया है। ये सभी अपने वाहनों से गौ-वंश की तस्करी कराते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार के अवैध गतिविधि में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करें। पुलिस द्वारा लगातार पुराने मामले में फरार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
जशपुर पुलिस ने किया जप्त वाहनों को राजसात
एसएसपी शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर कलेक्टर रोहित व्यास ने गौ तस्करी में जप्त 4 वाहनों को राजसात करने का दिया आदेश
