रायगढ़। आदर्श चौहान समाज के जिलाध्यक्ष गुलाप राम चौहान जी के नाती खरसिया ब्लॉक सचिव नौरंगपुर निवासी संतोष चौहान के सुपुत्र गौरव चौहान का एम बी बी एस हेतु कांकेर मेडिकल कॉलेज में स्थान चयन हुआ है। जिससे खरसिया अंचल सहित पूरे रायगढ़ छत्तीसगढ़ में भी उनके घर परिवार सहित चौहान समाज में काफी हर्ष का माहौल बना हुआ है। पूरे छत्तीसगढ़ के सामाजिक पदाधिकारियों ने दी बधाई छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज सहित आदर्श चौहान समाज की ओर से गौरव चौहान के उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं सोसल मीडिया सहित उनको फोन पर प्रेषित किए है। आदर्श चौहान समाज के जिला अध्यक्ष गुलाप राम चौहान जी ने सभी का धन्यवाद व हृदय से आभार जताया है।