रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर क्लब के सदस्यों द्वारा हमेशा जनहित के कार्यों को विशेष प्रमुखता दी जाती है। जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलता है और समाज के लोग भी क्लब के हर नेक कार्य की सराहना हृदय से करते हैं। जन सेवा कार्य के अंतर्गत क्लब के सदस्यों ने विगत 5 जून को क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में शहर के जोरापाली चौक व उर्दना चौक में हाई मास टावर लगाकर तमाम राहगीरों को पथ में राहत देने के पुनीत प्रयोजन से रोशनी की सौगात दिए। जिससे अब राहगीर भी अत्यंत पुलकित नजर आ रहे हैं।
खुशनुमा माहौल में हुआ लोकार्पण
जनसेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत जोरापाली चौक व उर्दना चौक में बेहद खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डीजी अखिल मिश्रा व ट्रैफिक डीएसपी उत्तम सिंह व यातायात विभाग के कर्मचारियों की विशेष उपस्थिति में हाई मास टावर का लोकार्पण किया गया। वहीं क्लब के इस नेक पहल की क्लब के डीजी रोटेरियन अखिल मिश्रा व यातायात विभाग के डीएसपी उत्तम सिंह और समाज के लोगों ने बेहद सराहना करते हुए क्लब के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इनका रहा योगदान
इस सामाजिक नेक पहल के कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष रोटेरियन नीरज गुप्ता, सचिव रोटेरियन सूरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मनोज बेरीवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन उमेश थवाईत, वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन रिटायर्ड प्रो रामजीलाल अग्रवाल, रोटेरियन विनोद अग्रवाल, रोटेरियन अजय बेरीवाल, रोटेरियन नयन अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
अब राहगीरों को मिलेगी पथ में रोशनी हाई मास टावर का हुआ लोकार्पण
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल
