रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित फर्म रायपुर-रायगढ़ ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अजय शर्मा का आज दोपहर करीब १ बजे ह्दय घात से निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शाम ५ बजे मुक्तिधाम कायाघाट में किया गया है।
शहर के कोतरारोड बाउलीकुंआ मधुबन बिल्डिंग के बगल रायपुर-रायगढ़ ट्रांसपोर्ट के संचालक अजय शर्मा पिता कुंजराम शर्मा ५५ वर्ष की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मेट्रो हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां आज दोपहर करीब १ बजे उनका निधन हो गया। स्व. अजय शर्मा अनिल शर्मा के बड़े भाई व राहुल शर्मा के पिता थे। वे अपने पीछे भरा-पुरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।