रायगढ। शहर के स्टेशन चौक बोधनगली निवासी सेवानिवृत्त थानेदार बीएस ठाकुर की धर्मपत्नी राधादेवी सिंह का रविवार शाम 5.30 बजे दुखद निधन हो गया। वे अपने पीछे तीन बेटे रामायण, गुणवंत और सुरेन्द्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से सोमवार सुबह 9 बजे कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली जायेगी। दिवंगत राधादेवी सिंह धर्मपारायण महिला थीं और लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी।
श्रीमती राधादेवी सिंह का दुखद निधन

By
lochan Gupta
