रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। बृजमोहन अग्रवाल के निजी आवास व्हीआईपी रोड स्थित मौलश्री विहार से अंतिम यात्रा निकाली गई। बृजमोहन के पिता रामजीलाल अग्रवाल के पार्थिव शरीर को रामसागरपारा भी उनके पैतृक निवास ले जाया गया। यहां से सभी मारवाड़ी शमशान घाट पहुंचे। अंतिम दर्शन करने पहुंचने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भूपेश बघेल भी एक साथ बैठे दिखाई दिए। पिता के निधन से दुखी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा बापू जी नहीं रहे…वो हमेशा समाज सेवा के काम के लिए याद किए जाते रहेंगे वो गौ सेवा से भी जुड़े हुए थे, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक भी थे। उनका स्नेही साया सदैव हमारे जीवन में भगवन स्वरूप मार्गदर्शक के रूप में बना रहा। यह अपूरणीय क्षति हमारे जीवन में एक गहरी रिक्तता छोड़ गई है।