रायगढ़। रेलवे ट्रेक की तरफ शौच के लिए आया एक वृद्ध यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर निवासी नत्थूलाल चौहान पिता संध्याराम चौहान (90 वर्ष) रोज की तरह शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे दिशा-मैदान के लिए भूपदेवपुर स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग किमी नंबर 602/18 ए के समीप छतरी लगाकर बैठा था, इसी दौरान तेज गति से आ रही हीराकुंड एक्सप्रेस के चपेट में आ गया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचित किया, जिससे जीआरपी द्वारा मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया गया है।
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
