रायगढ़। मेकाहारा में उपचार कराने आए युवक की आज शाम डीन बंगला के सामने नाले में लाश मिली है। मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला के ग्राम निमतरा निवासी बिहाली लाल जांगड़े विगत चार-पांच दिन बाइक से गिरकर घायल हो गया था, जिससे परिजन उसे सक्ति में ही उपचार करा रहे थे, लेकिन इस दौरान बुधवार को डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे उसकी पत्नी दिलेश्वरी जांगड़े ने उसे लाकर मेडिकल कालेज अस्पताल के आर्थो वार्ड में भर्ती कर उपचार करा रही थी। इस दौरान रात करीब दो बजे जब उसके परिजन सो गए तो बिहारीलाल ने उठकर कहीं चला गया, कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी उठी तो देखी कि वह बेड पर नहीं है, जिससे उसकी खोजबीन शुरू की, साथ ही अस्पताल गार्ड व अन्य कर्मचारी भी रात में उसकी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला, जिससे सुबह में अस्पताल के बाहर पहाड़ की तरफ भी काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिला, ऐसे में गुरुवार को थाना में सूचना देते हुए मृतक की पत्नी लगातार खोजबीन कर रही थी, इस दौरान डीन बंगाला के पास बने नाला में उसकी शाम को मृत हालत में देखा गया, जिसकी सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मेकाहारा में भर्ती मरीज की नाले में मिली लाश

By
lochan Gupta
