रायगढ़। सोमवार की शाम एक कार चालक तेज गति से जा रहा था, इस दौरान जंगल से निकल कर एक सुबह अचानक सडक़ में आ गई और कार से टकरा गई, जिससे सुअर की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं कार अनियंत्रित होकर सडक़ से उतर गई, इससे चालक भी घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार धरममयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बायसी निवासी एक युवक अपनी कार क्रमांक सीजी 13 बीई 1514 से किसी काम से रायगढ़ आया था, जहां से शाम को वापस जा रहा था।
इस दौरान शाम करीब 6 बजे रायगढ़- धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग में सरिया नाला के पास पहुंचा ही था की धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के आमगांव बीट के 368 आरएफ जंगल से निकल कर एक सुअर सडक़ पर आ गया, इस दौरान इसकी कार की गति काफी तेज होने के कारण कार सुअर से टकरा कर दूर जा गिरा, साथ ही कार भी अनियंत्रित हो होकर सडक़ से उतर गई, इस हादसे में मौके पर ही सुअर की मौत हो गई तो वहीं कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी सूचना वन विभाग को दिया, जिससे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर करते हुए मृत सुअर को अपने कब्जे में लेते हुए मंगलवार को पीएम उपरंात उसका अंतिम संस्कार कराया है। वहीं बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ वन परिक्षण में जंगली सुअर सहित अन्य जीव काफी मात्रा में है, जिसके चलते शाम होते ही ये हमेशा सडक़ पार करते हैं, जिसके चलते इस तरह के हादसे होते रहते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि आमगांव बीट के 368 आरएफ जंगल के पास घटना हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। इस हादसे में जहां सुअर की मौत हुई है तो वहीं कार चालक भी घायल है। ऐसे में अब मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कार की ठोकर से जंगली सुअर की मौत
कार हुई दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल
