रायपुर। पुलिस ने राजधानी में बदमाशों का जुलूस निकाला, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो डालकर खुद को डॉन बताते थे आरोपी, खुद को रायपुर का डॉन बताने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला है। जुलूस में आरोपियों के सिर के बाल ट्रिमर से कटे दिखे। वहीं इनके पीछे-पीछे क्राइम ब्रांच और पुलिसकर्मी लाठी पकड़े चलते नजर आए। इन बदमाशों की चाल भी लडख़ड़ाती दिखाई दी। इससे साफ है कि पुलिस बदमाशों से सख्ती से पेश आई है। बदमाशों ने नशे के लिए पैसे मांगते हुए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बेरहमी से पीटा था। सोशल मीडिया पर खुद को डॉन बताकर मारपीट का वीडियो भी वायरल किया गया था। इन बदमाशों के खिलाफ मुजगहन पुलिस ने हाफ मर्डर समेत 6 धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 7 बदमाशों को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।