जशपुर। एक महिला अपने डेढ साल के दुधमुहे बच्चे के साथ जशपुर बस स्टेंड में अपने पति का इंतजार का इंतजार कर रही थी, इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया और महिला को बोला कि तुम्हारे बच्चे को पेप्सी पिलाकर लाता हूं, और बच्चे को लेकर भाग गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 12 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल लौटा दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रात करीब 8 बजे प्रार्थिया आरती यादव पति राजधर यादव उम्र 18 साल निवासी मधुबन टोली जशपुर अपने बच्चे के साथ अंबिकापुर से जशपुर ससुराल आई थी। बस स्टैंड जशपुर में अपने बच्चा जो कि 1 साल 5 माह का है के साथ अपने पति जगधर यादव के आने का इंतजार प्रतीक्षालय में कर रही थी, कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और महिला से बोला कि आपके बच्चे को पेप्सी पिलाकर कर ला रहा हूं, महिला द्वारा मना करने पर नहीं माना, और बच्चे को गोद में रखकर साथ लेकर बस स्टैंड के अंदर चला गया प्रार्थीया के द्वारा आस पास बहुत पता तलाश किया गया जो पता नहीं चलने पर थाना आकर रिपोर्ट किया गया। थाना में रिपोर्ट प्राप्ति के पश्चात तत्काल पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा एक टीम गठित की गई। थाना प्रभारी जशपुर, की टीम व साईबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा विशेष पहल कर तत्काल क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल के सीसीटीव्ही फुटेज की जांच की गई। पुलिस टीम ने बस स्टैंड और आस पास के क्षेत्रों में सघन जांच किया। इस दौरान अपहृत बालक का फोटो सभी सोशल मीडिया ग्रुप व पुलिस ग्रुप में प्रसारित कर चेक पोस्ट लगाए गए। सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त बच्चे के गुम होने की सूचना मोटू जकबा के सरपंच मनोज को मिली सरपंच मनोज द्वारा इसकी सूचना तत्काल थाना जशपुर को दिया गया। जशपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौका स्थल पहुंच कर बच्चे का संज्ञान लिया गया तथा बच्चे की पहचान हेतु उसके परिजनों को थाना बुलाया गया। परिजनों के द्वारा बच्चे को स्वयं का होना बताया गया है। आरोपी आवेश पन्ना पिता सुधीर पन्ना उम्र 25 साल निवासी तपकरा बाधरकोना के संबंध में पतासाजी की गई जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा कोई काम नहीं करना, नशे का आदि होना तथा बस स्टैंड में समय व्यतीत करना बताया है । बच्चे के गुम/अपहृत होने की सूचना पर थाना जशपुर में गुम इंसान व अपहरण के तहत धारा 137(2) बीएनएस कायम कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
जशपुर बस स्टैंड से दुधमुहे बच्चे का अपहरण
पुलिस की तत्परता से 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद हुआ मासूम, आरोपी गिरफ्तार
