रायगढ़. बीती रात घरघोड़ा रोड में एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक चालक को ठोकर मार दिया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अरईमुड़ा निवासी विदेशी राठिया पिता मंगल राठिया (35 वर्ष) शनिवार को रात करीब 8 बजे बाइक से अपनी बेटी को लेने के लिए घरघोड़ा जा रहा था, इस दौरान घरघोड़ा थाना क्षेत्र के लैलूंगा रोड पर पुराना गुप्ता ढाबा के सामने पहुंचा था तभी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसे ठोकर मारते हुए निकल गया, इससे विदेशी राठिया घायल हालत में बाइक समेत सडक़ किनारे पड़ा था। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो किसी ने उसको पहचान लिया और घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। जिससे परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल विदेशी राठिया को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने रविवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
रफ्तार का कहर : बाइक सवार ग्रामीण की मौत
