जशपुरनगर। शनिवार को सहायक शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। शहर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित इस आंदोलन में जिले के सभी आठों विकासखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। आंदोलन के बाद शिक्षकों ने रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान ‘मोदी की गारंटी’ में सहायक शिक्षकों की वेतनमान विसंगति को दूर कर समान क्रमोन्नत वेतनमान देने का वादा किया गया था। उन्होंने बताया कि दो साल बीत जाने के बावजूद यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। फेडरेशन की ओर से सरकार से चार प्रमुख मांगें रखी गई हैं। इनमें प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर समस्त लाभ प्रदान करना, एलबी शिक्षकों को सभी वैधानिक सुविधाएं देना, टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करना और स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था को खत्म करना शामिल है।
फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष मनोज अम्बस्ट ने बताया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो आंदोलन के अगले चरण में प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद संगठन के उच्च पदाधिकारी आगे की रणनीति तय करेंगे। धरना समाप्ति के बाद शिक्षकों ने रणजीता स्टेडियम से रैली निकाली। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को समाप्त किया गया।
सहायक शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर दी आंदोलन की चेतावनी
एलबी टीचर्स को वैधानिक सुविधाएं देने समेत 4 मांगें



