रायगढ़। शौर्य, सम्मान और देशभक्ति की गूंज के साथ आज जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के नगर पंचायत गीदम में आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा इस यात्रा के दौरान हम सभी ने भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को सलाम करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प दोहराया है। ओपी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने अपार साहस और दृढ़ता का परिचय दिया, जिससे दुश्मन के सभी प्रयास विफल हो गए। लोगों के चेहरों पर दिखाई देने वाली विजय की चमक यह प्रमाणित करती है कि हम सभी मातृभूमि के सम्मान और स्वाभिमान के प्रति सदैव समर्पित हैं।