जशपुरनगर। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत 17 मई को प्रदेश भर के प्रत्येक गांव, नगर और पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस क्रम में जिला मुख्यालय जशपुर में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ।यहां जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। ज्ञात हो कि देश की सुरक्षा में नागरिक सहभागिता के संकल्प के साथ आयोजित की गई तिरंगा यात्रा का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम से जशपुर में आयोजित हुआ,यहां जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में जय स्तंभ चौक से लेकर रणजीता स्टेडियम तक यात्रा निकाली गई।उक्त यात्रा में जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक की भागीदारी सुनिश्चित हुई। यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक शीर्षक वाले बैनर से की गई।इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने देश की सशस्त्र सेनाओं,अर्धसैनिक बलों के योगदान को सराहते हुए भारत की जीत, सशस्त्र बलों तथा सैनिकों और उनके परिवारों को धन्यवाद भरा संदेश दिया।ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह संदेश गांव-गांव तक पहुँचेगा कि राष्ट्र की सुरक्षा सबकी साझी जिम्मेदारी है। यह आयोजन प्रदेशवासियों के उत्साह, सेनाओं के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करने वाला एक अनुकरणीय प्रयास है। यात्रा में पूर्व सैनिकों, सैनिकों के परिजनों, विद्यालयों के छात्रों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों भी शामिल हुए। शांतिपूर्ण,अनुशासित, संगठित एवं उत्साहपूर्ण निकाली गई यात्रा के मार्ग में उद्घोषणा वाहनों के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया गया और नागरिकों द्वारा देशभक्ति के नारे तिरंगा यात्रा में लगाए गए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गंगाराम भगत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृपा शंकर भगत, जशपुर एसडीएम ओमकार यादव,जनपद पंचायत सीईओ लोकहित भगत,बीईओ श्रीमती कल्पना टोप्पो, तिलक राम सिद्धार्थ, डीडीसी श्रीमती शांति भगत, सावित्री निकुंज, प्रभा यादव, रामदास, पंकज जयसवाल, सुषमा सिंह, रंजीत भगत, भजुनन्दन राम, आशुतोष राय सहित आमजन और अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।