जशपुरनगर। बीते 20 मार्च को जिला अस्पताल में वार्ड बॉय और नायब तहसीलदार के बीच हुए झगड़े का सीसीटीवी फुटेज अचानक गायब हो गया।इसका खुलासा तब हुआ जब घटना की जाँच करने अधिकारी जिला अस्पताल पहुँचे। बताया जा रहा है कि घटना के वक़्त मौजूद कर्मचारियों से बयान लेने के बाद जब घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाने लगा तो 20 मार्च (घटना दिनांक)से 24 मार्च तक का फुटेज गायब पाया गया। जिले के सीएमएचओ विपिन इंदवार ने बताया कि जिले के एडिशनल एसपी,तहसीलदार और एडीएम घटना की जांच करने आज जिला अस्पताल आये थे लोगों के बयान लिए गए हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सीसीटीवी फुटेज गायब है।उन्होंने बताया कि 20 मार्च से 24 मार्च तक का फुटेज नहीं पाया गया है।
आपको बता दें कि बीते 20 मार्च को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आये नायब तहसीलदार ने यहॉं ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय के साथ दुर्व्यवहार तो किया ही साथ ही साथ मार पीट भी की।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद जिला अस्पताल के आईटीएच ग्रेड कर्मचारियों ने 24 मार्च को काम बंद हड़ताल कर दिया और धरने पर बैठ गए। कार्रवाई के आश्वासन के बाद हडताल तो शिथिल हो गया लेकिन नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अभी भी कर्मचारियों का संघ अड़ा हुआ है।
यह बताना भी जरूरी है कि जिस वार्ड बॉय के साथ नायब तहसीलदार के द्वारा मार पीट की गई उसे निलंबित भी कर दिया गया लेकिन कर्मचारियों के हंगामे के बाद वार्ड बॉय को फिर से बहाल कर दिया गया।
नायब तहसीलदार के बीच हुए झगड़े का सीसीटीवी फुटेज गायब
