जशपुरनगर। गौ वंशों की तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश पर जशपुर पुलिस गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है, पुलिस की सक्रिय मुखबिर तंत्र व टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस ने अब तक जहां 1300 से अधिक गौ वंशों को छुड़ाया है, वहीं 140से अधिक गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस को गत तीन दिनों में, सिटी कोतवाली जशपुर,चौकी सोनक्यारी व चौकी कोतबा क्षेत्र से 19 नग पशुओं को मुक्त कराते हुए,06 आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है।
चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.09.25 को चौकी सोनक्यारी पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति 12 से 13 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, हांक कर ग्राम गुल्लू से होते हुए, झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस के द्वारा अपनी टीम के साथ तत्काल मुखबिर के बताए स्थान की ओर रवाना हुआ गया, तभी ग्राम गुल्लू, चाची डांड के साथ पुलिस ने देखा कि तीन व्यक्ति गौ वंशों को हांक कर, तेजी से ले जा रहे हैं।, जिस पर पुलिस के द्वारा उन्हें पकडऩे हेतु घेराबंदी की गई, पुलिस को देखकर तीनों संदेही तस्कर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे की पुलिस के द्वारा पीछा कर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के द्वारा जब तीनो संदेही तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम क्रमश: 1. मो. एजाज अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डड.गांव चौकी मनोरा, जिला जशपुर ( छ. ग)। हेमंत यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ओरकेला, चौकी सोनक्यारी, जिला जशपुर ( छ.ग)। परमेश्वर यादव उम्र 25 वर्ष, निवासी करालू रजला, चौकी मनोरा, जिला जशपुर ( छ. ग) का रहने वाला बताया, पुलिस ने जब उनसे उक्त गौ वंश के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई, तो उनके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा उनके कब्जे से सभी 13 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी मो. एजाज अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डड.गांव चौकी मनोरा, जिला जशपुर ( छ. ग)। हेमंत यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ओरकेला, चौकी सोनक्यारी, जिला जशपुर ( छ.ग)। परमेश्वर यादव उम्र 25 वर्ष, निवासी करालू रजला, चौकी मनोरा, जिला जशपुर (छ.ग) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से उनके विरुद्ध चौकी सोनक्यारी व छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि दिनांक को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कोतबा क्षेत्रांतर्गत हाईस्कूल के पास दो व्यक्ति, तीन नग भैंस को पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 23.0227 में क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जा रहे हैं, जिस पर कोतबा पुलिस के द्वारा, तत्काल कार्यवाही करते हुए, लैलूंगा लावाकेरा, मेन रोड में बैगाबहार राइस मिल के आगे पुल में नाकाबंदी कर, उक्त संदेही पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 23.0227 को रोका गया, पुलिस के द्वारा जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 03 नग भैंस बंधा मिला, पुलिस की पूछताछ पर पिकअप में बैठे दोनों संदेहियों ने अपना नाम क्रमश: 1.मिनकितिन यादव, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम डोंगादरहा, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ. ग)। 2. आनंद राम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम डोंगा दरहा, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ. ग)। का रहने वाला बताया व भैंस परिवहन के संबंध में भी कोई दस्तावेज पुलिस को पेश नहीं कर सके, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त दोनों संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर, उनके कब्जे से 03 नग भैंस को बरामद करते हुए, पिकअप वाहन क्रमांक ह्रष्ठ.23.0227 को भी जप्त कर लिया गया है व आरोपियों के खिलाफ चौकी कोतबा में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ)(ड.) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मामले में पुलिस को दिनांक 09.09.25 की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति सरहदी ग्राम गोविंदपुर (झारखंड) से 03 नग भैंस को हांकते हुए थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत, ग्राम पैकू, सरडीह के रास्ते ले जा रहा है, जिस पर सिटी कोतवाली जशपुर की टीम के द्वारा तत्काल सूचना तस्दीक हेतु ग्राम पैकु, सरडीह की ओर रवाना हुआ था, तभी रास्ते में ग्राम राटामाटी, के पास एक नाले के रास्ते, एक संदिग्ध व्यक्ति,03 नग भैंस को हांकते हुए दिखा दिया, जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर संदिग्ध ने अपना नाम अमित कुजूर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कनघोड़ा, थाना रायडीह, जिला गुमला ( झारखंड) का रहने वाला बताया, और बताया कि वह ग्राम कोटमा जिला गुमला (झारखंड) के एक व्यक्ति के कहने पर भैंसों को गोविंद पुर (झारखंड) से हांक कर ग्राम कोटमा, जिला गुमला (झारखंड) के जा रहा था, पुलिस ने आरोपी तस्कर अमित कुजूर की निशानदेही पर, ग्राम कोटमा, के संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित कर लिया है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है, जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, आरोपी तस्कर अमित कुजूर के कब्जे से सभी 03 नग भैंस को बरामद कर लिया है, व आरोपी अमित कुजूर के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ)(ड.) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी सोनक्यारी से चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज, आनंद मिंज, बाबूलाल भगत, शिवा राम ध्रुव व शिव शंकर रवि। तथा चौकी कोतबा से उप निरीक्षक बृजेश यादव, आरक्षक पुस्तम यादव, बूटा सिंह, अमित साय व सुशील तिर्की, तथा सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक जयसिंह मिर्रे, आरक्षक रवि कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सिटी कोतवाली, चौकी सोनक्यारी व कोतबा क्षेत्र से 13 नग गौ वंश तथा 06 नग भैंस, इस प्रकार कुल 19 पशुओं को तस्करों से मुक्त कराते हुए, हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।
ऑपरेशन शंखनाद : पशु तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का कड़ा प्रहार
तीन घटनाओं में 19 पशु बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार
