रायगढ़. बीती रात मां मनी प्लांट का फर्निस अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां काम कर रहे चार श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए, इससे चारों श्रमिकों को उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की स्थिति नाजूक होने से गुरुवार को सुबह रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उक्त घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीय पार्क स्थित मां मनी स्टील प्लांट में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात काम चल रहा था, इस दौरान रात में एक क्रेन में चार श्रमिक सवार होकर वहां काम कर रहे थे, तभी रात करीब डेढ़-दो बजे के बीच अचानक फर्निस ब्लास हो गया, जिससे गर्म लोहा छिटक कर क्रेन में सवार चारों श्रमिकों के ऊपर ही गिर गया, इससे बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिला निवासी अनुज कुमार (35 वर्ष), बेगुसराय जिला के सुधीर कुमार (47 वर्ष), मुजफ्रपुर जिला के रामानंद साहनी (40 वर्ष) और बोकारो जिला के संजय श्रीवास्तव (52 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही उक्त प्लांट के अलग-अलग जगह में काम कर रहे श्रमिकों में हडक़ंप की स्थिति बन गई और सभी श्रमिक संबंधित अधिकारियों को सूचना देते हुए घायल श्रमिकों को बचाने की जुगत में लग गए, साथ ही तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, इस दौरान गुरुवार को सुबह दो श्रमिकों की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टरों ने रायपुर कालड़ा अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां भी उपचार के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। साथ ही दो श्रमिकों का उपचार जिंदल अस्पताल में ही चल रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था में चूक
उल्लेखनीय है कि इन दिनों लगातार फर्नेस ब्लास्ट हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी उद्योग प्रबंधन द्वारा सुरक्षा का विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते श्रमिक बेमौत मारे जा रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि फर्नेस में कच्चा लोहा को गला कर पक्का लोहा बनाया जाता है, जिससे अधिक गर्म हो जाने के कारण इस तरह के हादसे होते हैं, ऐसे में अगर सुरक्षा व्यवस्था टाइट होता तो इस तरह के हादसे नहीं होते और श्रमिकों की जान बच जाती, ऐसे में अब औद्योगिक सुरक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त हादसा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच किया गया, जिसमें पाया गया कि फर्नेस ब्लास्ट होने से उसमें खौल रहा लोहा श्रमिकों के ऊपर गिरने से झुलस गए हैं, फिलहाल सभी श्रमिकों का उपचार चल रहा है, साथ ही दो श्रमिकों की स्थिति ज्यादा गंभीर होने से रायपुर रेफर किया गया है।
मां मनी प्लांट का फर्निस हुआ ब्लास्ट, चार श्रमिक झुलसे, दो गंभीर
दो रायपुर रेफर तो दो का जिंदल अस्पताल में चल रहा उपचार
