रायगढ़। जिले में सावित्री नगर में लगे डिज्नी लैंड मेले को लेकर दो अलग-अलग घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। एक वीडियो एक झूले का है, जिसका मोटर खराब हो जाने से उसमें कई लोगों काफी देर तक 20-25 फीट की ऊंचाई पर हवा में फंसे रहे। झूले में फंसे लोगों को नीचे उतराने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी फिर इसके बाद उसमें सवार लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। वहीं मीना बाजार के बाहर दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसा भी चला।
दरअसल, यह घटना बीते रविवार की है। सावित्री नगर में चल रहे डिज्नी लैंड मेले में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब यहां एक आकाश झूले की मोटर अचानक खराब हो गई, जिससे झूले में सवार कई लोग करीब 20-25 फीट की ऊंचाई पर हवा में ही फंस गए। कुछ देर तक किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है, लेकिन जब झूला रुका रहा और लोग चिल्लाने लगे, तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलने पर झूले के संचालक और स्टाफ मौके पर पहुंचे। तुरंत क्रेन मंगवाई गई और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद झूले को नीचे लाया गया। सभी फंसे लोगों को सुरक्षित उतारा गया। हालांकि इस दौरान झूले में फंसे लोगों और उनके परिजनों की हालत खराब हो गई थी, कई बच्चे डर के मारे रोने लगे। घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन मीना बाजार के कर्मचारियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। कई लोगों को मोबाइल कैमरा बंद करने के लिए भी कहा गया।
सडक़ पर भिड़े युवक
वहीं डिज्नी लैंड मेले में रविवार रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। बताया गया कि दोनों पक्षों के 6-7 युवक बाजार देखकर बाहर निकले थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बीच सडक़ पर लात-घूंसे चलने लगे। इस झगड़े को देखकर आसपास मौजूद लोग घबरा गए और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि कुछ देर बाद दोनों पक्ष मौके से चले गए।
इस मामले में एएसपी आकाश मरकाम ने बताया कि मीना बाजार को लेकर पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया है। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
झूला अचानक बंद, 25 फीट ऊपर घंटेभर फंसे रहे लोग
डिज्नी लैंड मेले में क्रेन से किया रेस्क्यू
