बिलासपुर। मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा अपने विभाग के कर्मचारियों को सजगता एवं सूझबूझ के साथ कार्यों का निष्पादन करने के प्रति उनका मनोबल बढाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिनों हीराकुंड एक्सप्रेस में कार्यरत ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस के सुपरवाइजरों द्वारा तीन व्यक्तियों को अवैध रूप से ट्रेन में यात्रा कराते हुए पकड़ा गया था। उक्त व्यक्तियों को संबंधित सुपरवाइजरों द्वारा पैसे लेकर उनका यूनिफॉर्म पहनाकर ट्रेन में चढ़ाया गया था, ताकि वे वैध कर्मचारियों के रूप में यात्रा कर सकें। ट्रेन टिकट परीक्षक बी. एस. साहू ने संदेह के आधार पर जांच कर इस धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया एवं तत्परता दिखाते हुए रायगढ़ स्टेशन पर संबंधित सुपरवाइजरों को रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया था। इनके इस साहसिक व उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के लिए वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह द्वारा अनुशंसा की गई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल द्वारा श्री बी. एस. साहू को प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी कर्तव्यपरायणता और सतर्कता से पूर्ण उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की गई तथा शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह भी उपस्थित थे।