रायगढ़। सुबह से ही आग उगल रहे सूर्य देव की तपीस से लोग परेशान होने लगे हैं। साथ ही विगत दो दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते रविवार को जिले का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके चलते दोपहर में शहर की सडक़ें विरान नजर आने लगी थी।
उल्लेखनीय है कि सप्ताहभर बाद फिर से मौसम साफ होते ही अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। ऐसे में अब सुबह से ही तपिश शुरू होने लगी है। जिसके चलते लोग अब घरों से निकलने में परहेज करने लगे हैं। हालांकि कामकाजी लोग विकट परिस्थिति में बाहर निकलने से पहले पूरे शरीर को कपड़े से ढंक कर ही बाहर आ रहे हैं, इसके बाद भी तेज धूप व लू के थपेड़े इस कदर परेशान कर रहा है कि कुछ देर ही बाहर रहने के बाद छांव की तलाश में जुट जा रहे हैं। साथ ही छांव के साथ शीतल जल का सेवन कर शरीर को राहत पहुंचाते नजर आ रहे हैं। हालांकि विगत सप्ताह भर पहले दो-तीन दिनेां तक अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आ गई थी, जिसके चलते गर्मी से काफी राहत थी, लेकिन अब मौसम साफ होते ही सूर्यदेव अपना रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते रविवार को सुबह से ही तिखी धूप निकल गई थी, जिसके चलते दोपहर करीब एक बजे के आसपास शहर का अधिकत तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था, ऐसे में लगातार बढ़ रहे सूर्य के तेवर को देखते हुए अब दोपहर डेढ़ बजे से शाम 4 बजे तक शहर की सडक़ें विरान हो जा रही है वहीं अब शाम ढलने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे हैं। जिसके चलते रविवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार भी दोपहर में पुरी तरह से सुना हो गया था, जिसके चलते व्यवसायी भी छांव के तलाश में दुकान छोडकऱ इधर-उधर घुमते नजर आए।
तापमान में वृद्धि की संभावना
इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ 71 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। साथ ही एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका मराठावाड़ा से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है। जिसके चलते सोमवार को आसमान में हल्की बादल आ सकती है, लेकिन इससे कोई खास राहन नहंीं मिलेगी, साथ ही अधिकतम तापमान में फिलहाल वृद्धि का दौर जारी रहने की संभावना है, इससे फिलहाल अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक बने रहने की बात कही जा रही है।
शहर का अधिकतम तापमान पहुंचा 41 डिग्री
दोपहर होते ही सडक़ें हुई विरान
