रायगढ़. मोटरसाइकिल से एक युवक शराब की तस्करी कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते आरोपी को पकड़ लिया है, साथ ही उसके कब्जे से महुआ और देशी-विदेशी शराब कुल 7.440 लीटर के साथ उसकी बाइक को भी जब्त किया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को चक्रधरनगर थाना प्रभारी को मुखबिर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति नटवरपुर चौक स्थित दिल्ली चाट ढाबा के सामने शराब की अवैध आपूर्ति के लिए मोटरसाइकिल से पहुंचने वाला है। इससे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडकऱ पूछताछ किया तो उसने अपना नाम सरोज कुमार सिंह पिता जयप्रकाश सिंह (40 वर्ष) निवासी ग्राम बंगुरसिया, थाना चक्रधरनगर बताया। ऐसे में पुलिस ने उसकी उसकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (सीजी13 एन 5062) की जांच किया तो उसकी बाइक के हैंडल में टंगे झोले से पन्नियों में पैक की गई 60 थैलियों में कुल 06 लीटर महुआ शराब, 04 पाव देशी प्लेन शराब एवं 04 पाव गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इससे पुलिस ने मौके से कुल 7.440 लीटर शराब तथा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 59(क) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इनकी रही भूमिका – इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक शांति मिरी, नरेन्द्र भारद्वाज और जय सिंह सिदार की भूमिका रही।
शराब की तस्करी करते युवक गिरफ्तार
आरोपी से 7.44 लीटर अवैध शराब एवं बाइक जब्त
