तमनार। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा राबो बांध प्रक्षेत्र के प्रमुख ग्राम छर्राटांगर में क्षेत्रीय नागरिकों की बहुप्रतिक्षित भावनाओं का सम्मान करते हुए ग्रामीण नौनिहाल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अंग्रेजी माध्यम के ’लिटिल एंजेल सेंटर’ का शुभारंभ किया गया। जिसके शुभारंभ से ग्रामीण नौनिहाल बच्चे विद्यार्जन कर क्षेत्र के श्रेष्ठ अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में दाखिला लेने में सक्षम होगें।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राधेश्याम राठिया, सांसद, रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं श्री ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, सीएसआर जेपीएल, तमनार, की अध्यक्षता, श्रीमती अम्बिका राठिया, सदस्य जनपद पंचायत तमनार, श्रीमती सुकमती राठिया, सरपंच एवं पंचगण ग्राम पंचायत छर्राटांगर, प्रबुद्ध नागरिक श्री कन्हैया लाल राठिया, श्री नरेश पण्डा, श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर व बुद्धिजीवी जनमानस, छात्र/छात्राओं के गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन स्वरूप दीप प्रज्जवलन, पूष्पार्पण व वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री ऋषिकेश शर्मा ने शिक्षा के बेहतरी व क्षेत्रीय बच्चों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा के किए जा रहे विभिन्न प्रयासों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण नौनिहाल बच्चों को अंग्रेजी भाषा का समुचित ज्ञान सुनिश्चित करने तथा उनके लिए क्षेत्र के उच्च अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सरलता पूर्वक दाखिला दिलाने का यह एक पहल है। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण जरूरतमंद नौनिहाल बच्चें कहीं पीछे न रह जाये इसके लिए इस लिटिल एंजेल सेंटर की स्थापना की गई है। अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री राधेश्याम राठिया, सांसद, रायगढ़ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज का दिन छर्राटांगर के नौनिहाल बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वर्तमान समय में हिन्दी के साथ साथ अंग्रेजी भाषा का समुुचित ज्ञान आवश्यक है। इसके बिना छात्र का समग्र विकास सुनिश्चित नहीं हो सकता। अतएव यह कहा जा सकता है कि ग्राम छर्राटांगर में अंग्रेजी माध्यम के लिटिल एंजेल सेंटर का शुभारंभ ग्राम के साथ साथ क्षेत्र में ’मील का पत्थर’ साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्ध क्षेत्रवासी, महिला स्व सहायता समूह की महिलाएॅ, स्वास्थ्य संगिनियॉ, उपस्थित रहें। कार्यक्रम के सफल संपादन में टीम सीएसआर का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
ग्राम छर्राटांगर में अंग्रेजी माध्यम के प्ले स्कुल ‘लिटिल एंजेल सेंटर’ का शुुभारंभ
जिंदल फाउण्उेशन, जेपीएल तमनार का ‘शाला पूर्व शिक्षा’ हेतु अनुठी पहल



