रायगढ़। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार शाम से ही मौसम में बदलाव के साथ रात करीब 9 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होते रही, वहीं बुधवार को भी सुबह से मौसम में ठंडी हवा के साथ बारिश शुरू हुई जो दोपहर तक चला, इसके बाद चार बजे से धूप निकल गया, लेकिन इस बीच अधिकतम तापमान में गिरावट आने से 35 डिग्री पहुंच जाने से गर्मी से राहत मिली है।
मंगलवार रात से ही मौसम में बदलाव शुरू हुआ था, जो पूरी रात बादल के साथ रूक-रूक कर बुंदा-बांदी हुई, वहीं बुधवार को सुबह एक बार तो मौसम कुछ देर के लिए साफ हुआ, लेकिन 11 बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो रूक-रूक कर दो घंटे तक हुई, इसके बाद दोपहर बाद शाम करीब चार बजे धूप निकल गई थी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। ऐसे में बुधवार को मौसम का दो रंग देखने को मिला। वहीं शाम से फिर से आसमान में बादलों का डेरा जम गया था, वहीं मौसम विभाग का कहना था कि एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से उत्तर केरल तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते प्रदेश में गुरुवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। साथ ही जिले के कुछ पठार क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। ऐसे में अभी दो तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
बारिश होते ही बिजली होती है गुल
बेमौसम बारिश से पहले बादलों के जैसे ही गरजना शुरू होता है इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए बिजली बंद हो जाती है। ऐसे में मंगलवार रात को शहर में करीब घंटाभर तक बिजली बंद रही। हालांकि बारिश कम होने के बाद बिजली को चालू करने का काम शुरू किया। लेकिन कई क्षेत्रों इंशुलेटर फटने व अन्य दिक्कते आने के कारण उसे सुधार कर लाईट चालू किया गया। ऐसे में वितरण कंपनी के कर्मचारी देर रात तक फाल्ट ढुंढते रहे।
सुबह से बादल के साथ हल्की बारिश के बाद शाम को दिखा धुप
मौसम में ठंडक आने से तापमान में आई गिरावट, मंगलवार और बुधवार को मौसम का दिखा दो रंग
