रायपुर। नगर निगम में सामान्य सभा के विशेष सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हुई। पहले दिन सभा में जल संकट पर पक्ष और विपक्ष आमने सामने हो गए। सत्र में एक देश एक चुनाव पर चर्चा हो रही थी जिस पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने कहा कि नई सरकार को बने 2 महीने हुए है, पानी सबसे बड़ी समस्या है जो सदन में बैठे हर व्यक्ति का मुद्दा है फिर इस पर चर्चा क्यों नहीं की जा रही। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर बीजेपी पार्षदों ने विपक्ष को जमकर घेरा, मनोज वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने टैंकर मुक्त शहर के दावे किए थे फिर जल संकट क्यों है। वहीं, सामान्य सभा के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने सदन से बहिर्गमन भी किया। शेख मुशीर का आरोप है कि जब वे बोल रहे थे तो भाजपा पार्षद हल्ला कर व्यवधान डाल रहे थे।
सामान्य सभा के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने सदन से बहिर्गमन किया। पार्षद दल के प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया की सामान्य सभा के भाजपा पार्षदों ने सभापति के आदेश की लगातार अवमानना करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया। हमे सभापति जी के बोलने का अवसर दिया उस समय हम अपनी बात रख रहे थे लेकिन भाजपा पार्षदों ने सामने आकर हल्ला शुरू कर दिया और हमारी बात जनता की आवाज को संख्या बल के दबाने का प्रयास किया। जब हमें अपनी बात रखने ही नही दिया गया तो हम कांग्रेस पार्षद दल ने बहिर्गमन किया। शेख मुशीर ने सामान्य सभा में एक देश एक चुनाव लागू कराना इतना आसान और व्यवहारिक नही लगता है। सरकार ने राज्य में नगरीय निकाय चुनाव को समय अवधि के बाद कराया और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ भी नही पाई। एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने से पहले इस बात को ध्यान में रखना जरूरी है कि इस प्रणाली से लोकतंत्र स्थापित होता है या नही और इसे बेहद मज़बूती से और सभी दलों को साथ लेकर जनता की सहमति से संविधान के दायरे में रहकर लागू करना उचित होगा।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के दौरान विपक्ष पलायन कर चुका है। कांग्रेस ने सदन का अपमान किया है। देश चाहता है कि सार्थक विचार विमर्श हो इसलिए सभा में चर्चा की जा रही। मेरा दायित्व है कि जल संकट पर भी सोचू। देश हित में भी सोचते हुए ये सभा आज रखा गया, सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित हुआ है। बता दें कि, रायपुर नगर निगम के सामान्य सभा कक्ष में रिनोवेशन का काम चल रहा है। इस वजह से ये विशेष सत्र शहीद स्मारक भवन में आयोजित की गई है। सत्र की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 टूरिस्टों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
सामान्य सभा के विशेष सत्र में जल संकट पर हंगामा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- पानी बड़ी समस्या इस पर चर्चा क्यों नहीं
