रायगढ़. एक युवक बाइक से अपने ससुराल जाने के लिए निकला था, इस दौरान बीच रास्ते में सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिसे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक में सवार युवक भी घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है।
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के भुरनपाली निवासी कैलाश यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को सुबह करीब 10 बजे उसका भाई कलशराम उर्फ राजेश यादव अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 एपी 7031 से अपने ससुराल रेंगाली जाने के लिए निकला था। इस दौरान ग्राम बाघाडोला उद्यान के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इसकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे कलशराम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, इस दौरान दोपहर 12 बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है, जिससे पुसौर अस्पताल ले जाया गया है, जहां पहुंच कर देखा तो उसकी भाई की मौत हो चुकी थी। साथ ही कैलाश यादव जब घटना स्थल पर पहुंचा तो वहां दुर्घटनाकारित दोनों बाइक पड़ी थी। बहारहाल मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक में सवार युवक भी घायल है,जिसका उपचार जारी है।
दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत
