जशपुरनगर। विगत दिनों एक युवक ने व्यापारी की हत्या की नियत से उस पर पर केमिकल डालकर आग लगा दिया था, जिसकी शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। इस दौरान आरोपी को गिर$फ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव निवासी प्रार्थी अमन अग्रवाल 26 वर्ष ने विगत 06 अप्रैल को पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05 अप्रैल को रात्रि लगभग 09.30 बजे अपने दुकान को बंद कर घर जा रहा था इस दौरान अंबिकापुर-पत्थलगांव रोड में मोबाइल, श्रृंगार दुकान के पास एक मोटर साइकल सवार व्यक्ति अचानक उस पर मिट्टी तेल जैसी गंध वाला ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया फिर कोई जलता हुआ चीज फेंक कर आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की, जिससे वह बाल-बाल बच गया है। मामले की रिपोर्ट पर पत्थलगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में बीएनएस की धारा 109(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच लिया गया। साथ ही पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर ज्वलनशील पदार्थ की जांच के लिए प्रार्थी के पहने कपड़े को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था। साथ ही आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसी टीव्ही कैमरे की जांच की गई, मगर आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: विवेचना दौरान पुलिस ने प्रार्थी अमन अग्रवाल से हुए एक पुराने विवाद को आधार मानकर जांच शुरू किया तो आरोपी चंकी गुप्ता घटना दिनांक से फरार से चल रहा था। जिससे उसकी पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबीर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी चंकी गुप्ता 32 वर्ष, निवासी ग्राम कापू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिससे आरोपी ने बताया कि फरवरी माह में उसका अमन अग्रवाल से दुकान में समान लेनदेन को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिसको लेकर आरोपी नाराज था। इसी कारण आरोपी चंकी गुप्ता ने अमन अग्रवाल पर मिट्टी तेल जैसी केमिकल फेंक कर आग लगाने का प्रयास किया था।
पुलिस के द्वारा आरोपी चंकी गुप्ता की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर बाइक क्रमांक सीजी14 एमएम 8554 के साथ साथ मिट्टी तेल जैसी गंध वाली केमिकल के डब्बा को जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
आरोपी ने केमिकल हमला बहुत सफाई से किया था, किन्तु पुलिस की टेक्निकल टीम व मनोवैज्ञानिक पूछताछ से मामले का खुलासा कर लिया गया है।
शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर
व्यापारी पर केमिकल से अटैक
जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
