रायगढ़। जिले के बरौद खदान में अवैध तरीके से कोयला लोडिंग करने का मामला सामने आया है। कोयला चोरी के लिए फर्जी नंबर के सहारे दो लोग ट्रेलर लेकर खदान में पहुंचे थे, लेकिन बाद में त्रक्कस् लोकेशन से मामले का खुलासा हो गया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, कुड़ुमकेला निवासी राजेश कपूर (47) वराई एसोशिएट छाल में मैनेजर के पद पर काम करता है। उसने बताया कि, प्रेम किशोर मिश्रा ने टीआरएन कंपनी भेंगारी का कोयला उठाने का काम लिया है। उसी में वराई एसोशिएट की भी कई गाडिय़ां लगी हुई है। ऐसे में मंगलवार को कंपनी के मालिक सुभाष सिंह ने उसे बताया कि, उनकी ट्रेलर सीजी 13 वाय 7136 जो कि छाल वराई कैंप में खड़ी है, लेकिन उसका लोकेशन बरौद एसईसीएल कोयला खदान दिख रहा है। उन्हें किसी तरह की शंका हुई।
तब राजेश कपूर ने खदान के डीओ लिप्टर प्रेम किशोर से मिश्रा से फोन पर संपर्क करते हुए ट्रेलर के बारे में पूछा गया, तो प्रेमकिशोर मिश्रा ने बताया कि, सीजी 13 वाय 7136 नंबर की ट्रेलर बरौद खदान में कोयला लोडिंग के लिए पहुंची है। इससे स्पष्ट हो गया कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी करने की नीयत से ट्रेलर लेकर अज्ञात लोग पहुंचे हैं।
झारखंड का है आरोपी
इस मामले की जानकारी बरौद के उपक्षेत्रीय प्रबंधक को दी गई और वाहन को खदान के भीतर ही रोक दिया गया। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम झारखंड के मायापुरी निवासी अवधेष कुमार यादव और ग्राम मनंददोहर निवासी अमृत कुमार यादव बताया। जिसके बाद मामले की सूचना घरघोड़ा थाना में दी गई। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
ट्रेलर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी का प्रयास
बरौद खदान में 2 आरोपी पकड़ाए, जीपीएस लोकेशन से हुआ खुलासा
