रायगढ़। अग्रवाल सभा रायपुर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के द्वारा राजधानी में नगरीय निकाय एवं जिला पंचायत चुनाव में जीत के आए अग्र बंधुओं को सम्मानित किया गया।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के जिला पंचायत सदस्य एवं सहकारिता एवं उद्योग विभाग के सभापति गोपाल अग्रवाल को इस गरिमा मई कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा एवं जनहित के कार्य करना हमारे समाज की असल पहचान है लेकिन आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में हम अपनी असल पहचान खोते जा रहे है,आज के कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य यही है कि हमे जनता ने अपनी सेवा कार्य करने के लिए चुन के भेजा है लोग मुझसे पूछते है कि आखिर आप लगातार कैसे चुनाव जीत जाते है तो आज मै सार्वजनिक इस बात को स्वीकार करता हूं कि जनता की सेवा में निरंतर लगे रहना उनकी अपेक्षाओं पे खरे उतरने का निरन्तर प्रयास करते रहना ही मेरी जीत का आधार बनता है।आप भी यहां जनप्रतिनिधि बनकर आए है आप भी इसी उद्देश्यों को लेकर आगे बढऩा।
इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर गोपाल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमारे जैसे नए जनप्रतिनिधियों को जनहित में काम करने को प्रेरणा मिलती है,माननीय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के दिखाए मार्ग पर चलकर हम भी योग्य जनप्रतिनिधि बन सकते है और इसके लिए मै निरंतर प्रयास करते रहूंगा। इस सम्मान कार्यक्रम में रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल,अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर एवं अग्रवाल सभा रायपुर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ के प्रदेश इकाई के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल अग्रवाल हुए अग्र गौरव सम्मान से सम्मानित
