बिलाईगढ़। छग राज्य में शिक्षा व आपदा जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में आपदा प्रबंधन एवं बचाव नामक राज्य स्तरीय पुस्तक का विमोचन 13 अप्रैल 25 को न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन रायपुर में आपदा प्रबंधन व राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस पुस्तक की संपादनकर्ता, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका के. शारदा द्वारा राज्य के विभिन्न 33 जिलों के समर्पित शिक्षकों की एक टीम बनाकर इस बहुपयोगी पुस्तक का निर्माण किया।
पुस्तक में प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से संबंधित जानकारी, सुरक्षा उपाय, और आपातकालीन परिस्थितियों में किये जाने वाले व्यवहारिक कदमों को सरल भाषा में समझाया गया है। इस पुस्तक की विशेषता यह है कि इसमें क्तक्र कोड्स जोड़े गए हैं, जिन्हें स्कैन करने पर छात्र वीडियो सामग्री देख सकते हैं वीडियो न केवल पाठ्य वस्तु को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हैं। उनमें एनिमेशन, रीयल-लाइफ उदाहरण और मॉकड्रिल भी शामिल हैं, जो बच्चों की समझ को और गहरा बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, यह पुस्तक दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि – वे भी समान रूप से विषय वस्तु को समझ सकें। यह संसाधन सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दिव्यांग (विशेष रूप से दृष्टिबाधित) विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस पुस्तक का विमोचन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने किया।
राज्य स्तरीय पुस्तक आपदा प्रबंधन व बचाव का विमोचन : मंत्री वर्मा
