रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय ,रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ में दिनांक 28 फरवरी को महाविद्यालयीन स्वागत परंपरा का निर्वहन करते हुए नवागंतुक बीएड,बीए,बी कॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के जूनियर छात्र छात्राओं हेतु बीएड द्वितीय वर्ष एवं ग्रेजुएशन के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सीनियर छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं संरक्षण तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में स्वागत समारोह फ्रेशर पार्टी का गरिमामय आयोजन किया । सर्वप्रथम चेयरमैन श्री शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा मां सरस्वती एवं सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ सी वी रमन के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया गया । जूनियर छात्र – छात्राओं ने क्रमवार अपना परिचय देते हुए अपने कॉलेज करने के अपने उद्देश्यों एवं लक्ष्य से अवगत कराया और जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को उच्च शिक्षा के लिए अध्ययन अध्यापन हेतु उत्तम बताया। जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने जूनियर छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर इस कॉलेज में दाखिला लिए हैं उनमें आप सफल हों। उन्होंने आगे ये भी कहा कि कुछ ही दिनों में आप सबकी प्रायोगिक व मुख्य परीक्षा भी प्रारंभ हो रहें हैं उसकी भी तैयारी आप सभी मन लगाकर करें यूनिवर्सिटी में प्रवीण्य सूची में आकर गोल्ड मेडल लेकर आएं । कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने स्वागत ले रहे जूनियर एवं स्वागत कर रहे सीनियर छात्र छात्राओं को कहा कि जो सपना संजोकर इस महाविद्यालय में आप अध्ययन कर रहें है वह निसंदेह अवश्य पूरा होगा। क्योंकि जब आप किसी अच्छे कार्य और टारगेट जीवन में रखते है और उसे पूरा करने में समर्पण, परिश्रम ईमानदारी ,तन्मयता ,निष्ठा और दृढ़ निश्चय से जुट जाते हैं तो वह कार्य और टारगेट जरूर पूरी हो जाती है।अंत में इस गरिमामय आयोजन के लिए उन्होंने जूनियर सीनियर सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया। प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने भी जूनियर और सीनियर दोनों छात्र छात्राओं को बधाई दिया और कहा कि यह समारोह बीएड और ग्रेजुएशन के नवागंतुक छात्र छात्राओं का संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है ।छात्र जीवन सबसे बहुमूल्य होता हैं। समारोह में उन्होंने 28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में रोशनी डाली और विज्ञान के क्षेत्र में डॉ सी वी रमन के सराहनीय योगदान के बारे में जानकारी प्रदान की। स्वागत समारोह फ्रेशर पार्टी में सीनियर छात्र छात्राओं ने अपने जूनियर छात्र छात्राओं के लिए विविध रोमांचक प्रतियोगिता भी आयोजित किए गए।वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर छात्र – छात्राओं ने एकल नृत्य ,समूह नृत्य व गायन से समारोह में चार चांद लगा दिए। समारोह में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन किया गया ।जिसमें बीएड प्रथम वर्ष जूनियर छात्र छात्राओं से मिस्टर फ्रेशर अनिल सिदार व मिस फ्रेशर यशवंती साव को चुना गया।वहीं ग्रेजुएशन से मिस्टर फ्रेशर तरुण सिदार बीएससी प्रथम वर्ष बायो एवं मिस फ्रेशर मीनाक्षी ध्रुव बी कॉम प्रथम वर्ष चुनी गई। जिन्हे चेयरमैन श्री शिरीष सारडा डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ,श्रीमती शांति महंत तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा खिताब और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं जूनियर छात्र छात्राओं को सीनियर छात्र छात्राओं की ओर से उपहार भेंट किया गया जिसे संस्था के चेयरमैन एवं प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया। समारोह का मंच संचालन पायल अग्रवाल,शशिभूषण प्रधान बीएड द्वितीय वर्ष एवं ग्रेजुएशन से भूपदेव थानापति व बिंदिया गुप्ता द्वारा किया गया। इस समारोह में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रो विवेक कांबले, विद्यानंद पटेल, दिनेश पटेल, नरेंद्र प्रधान, प्रो केशव पटेल, प्रो शरद पंडा, प्रो सुजाता दाश ,प्रो वीरेंद्र ठेठवार, प्रो भरत सिदार, प्रो अरुण कुमार गुप्ता,प्रो भारती जशवानी,प्रो यमन पटेल ,प्रो मयंक शीतल डनसेना, प्रो अंजू पटेल, प्रो रोशनी गुप्ता, जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल से प्रभारी श्रीमती शांति महंत ,श्रीमती प्रतिभा पटेल,टिकेश्वरी साहू, सीमा प्रधान,रोशनी गुप्ता,रश्मिता प्रधान, शुभाश्री साहू , रोशनी यादव,दीक्षा प्रधान,ड्रेसना साव,अनिता प्रधान नमिता पटेल,अनिता मेहर ,राखी पधान तथा कॉलेज के अधिक संख्या में जूनियर सीनियर छात्र- छात्राओं की सराहनीय उपस्थिति सुनिश्चित रही।