रायगढ़ जिले में गणेश विसर्जन तथा मिलादुन्नवी पर्व के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पुलिस की कवायद जारी है। इस सिलसिले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार बैठक अयोजित की जा रही है। जिसमें गणेश समिति और मुस्लिम समुदाय के प्रमुख सदस्यों से सद्भाव बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील करते हुए हाई कोर्ट के एक निर्देश के संबंध में प्रमुख विषय को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में उच्च न्यायालय के निर्देश का उल्लेख करते हुए अधिकारी ने कहा कि सभी को इस बात का विषेश रुप से ध्यान रखना है कि किसी भी हालत में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश का उल्लंघन न हो।
इस कड़ी में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना में 14 सितंबर को एसडीओपी सिद्धांत तिवारी एवं तहसीलदार सहित टी आई कमला पुसाम की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक अयोजित की गई। इस दौरान स्थानीय गणेश उत्सव समिति के प्रमुख मेंबर और मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों के साथ पर्व के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने हेतु सहयोग की बात पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान डीएसपी सिद्धांत तिवारी ने हाई कोर्ट के एक दिशा निर्देश, जिसमें डीजे एवं धनी विस्तारक यंत्र के उपयोग को सख्त प्रतिबंधित किया गया है, के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सहयोग का आग्रह किया गया एवं शांतिपूर्ण तरीके से गणेश विसर्जन व मिलादुन्नवी त्यौहार के दौरान ला एंड ऑर्डर की स्थिति बहाल रखे जाने को लेकर अन्य विषयों से अवगत कराया गया।
डीजे और साउंड सिस्टम पर सख्त प्रतिबंध- एसडीओपी
धरमजयगढ़ थाना में अयोजित इस बैठक में एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के संबंध में कहा कि गणेश विसर्जन और जुलूस के दौरान डीजे और साउंड सिस्टम का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा। उन्होनें कहा कि ढोल नगाड़े वाले धूमाल पार्टी के साथ विसर्जन या जुलूस निकाला जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि साउंड सिस्टम पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
धरमजयगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
हाई कोर्ट के निर्देश का पालन अनिवार्य : अधिकारी
