जशपुरनगर। जिले में महिला सरपंच की हत्या का आरोपी पकड़ा गया है। ग्राम डोंगादरहा निवासी मृतका प्रभावती सिदार (38) के जेठ ने ही उसे मारा था। आरोपी ने अंधविश्वास और घरेलू ईर्ष्या के कारण उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। मामला तुमला थाना क्षेत्र का है। आरोपी पुस्तम सिंह सिदार (42) ने बताया कि मृतिका उसका और उसके परिवार का अक्सर मजाक उड़ाती थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। कुछ दिनों पहले उसने आत्महत्या करने और अपनी पत्नी व तीन बेटियों को जहर देने तक की योजना बना ली थी। लेकिन बाद में उसने मृतिका को ही रास्ते से हटाने का फैसला किया।
पूछताछ में आरोपी पुस्तम सिंह सिदार ने बताया कि उसकी बहू (मृतिका) प्रभावित सिदार से उसका पुराना विवाद था। उसे विश्वास था कि मृतिका के अंधविश्वासी गतिविधियों के कारण उसके परिवार के सदस्य बार-बार बीमार पड़ते थे। पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, मंगलवार को जब घर में कोई नहीं था वह नहाने गई। तभी उसके जेठ ने घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से उसके सिर और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। उनके पति उत्तम सिदार मोटरसाइकिल की मरम्मत के लिए बाहर गए थे। दोपहर 12 बजे प्रभावती की बेटी ने देखा कि उनकी मां घर के पिछवाड़े सिंटेक्स टंकी के पास घायल पड़ी हैं। परिजन तुरंत उन्हें कोतबा अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया। जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई। इसमें साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को शामिल किया गया।
शुरुआत में पुलिस को राजनीतिक साजिश का शक था। लेकिन घटनास्थल की जांच और परिजनों से पूछताछ के बाद संदेह घर के अंदर की ओर मुड़ा। पुलिस ने पहले मृतका की जेठानी से पूछताछ की। जब वह पुलिस को गुमराह करने लगी, तो जेठ पुस्तम सिंह सिदार (42) से सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया में बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर उसे आरोपी पुस्तम सिंह सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला सरपंच की हत्या करने के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से जांच कर 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस टीम को जल्द ही मामले का खुलासा करने पर उन्हें नगद इनाम दिया जाएगा।
नवनिर्वाचित महिला सरपंच का गला काटकर हत्या
नहाते वक्त धारदार हथियार से हमला, शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान
