सारंगढ़। जिला मुख्यालय में एनयूएसआई के द्वारा एस डी एम को ज्ञापन सौंप मांग किया है कि पीएचई विभाग द्वारा जलजीवन मिशन के अंतर्गत शहर व गांव-गांव के रोड़ की खुदाई कर दी गई है व 2 साल से ऊपर होने को है सडक़ो पर धुल का अंबार है, सडक़ो पर गढढ़ो के कारण चाहे यातायात हो, आमजन हो या व्यापार सभी बुरी तरह से प्रभावित है अगर 10 दिन के भीतर तेजी से कार्यों में कसावट नही आती है, साथ ही साथ गांव-गांव के कार्यों में तेजी नही आती है तो युवा कांग्रेस बड़े प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। साथ ही सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केन्द्रों का है जहाँ कई धान खरीदी केन्द्रों में धान की कमी पायी गई है पर कई में स्नढ्ढक्र हुए है. पर कई धान खरीदी केन्द्रों के जिम्मेदारों पर अब तक स्नढ्ढक्र नही हुआ है। जहाँ स्नढ्ढक्र हुआ है तो भी कई लोगों को बचाने की कोशिश की गई है। हमारा निवेदन है कि जहाँ कमी पायी गई है तुरंत कार्यवाही किया जाये अगर 1 सप्ताह के भीतर कार्यवाही नही की जाती है तो हम बड़े अंदोलन को मजबूर होंगे। यह बात शुभम् बाजपेई ने कहा है।



