जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 14 नक्सलियों पर 68 लाख रुपए का इनाम घोषित है। ये 14 नक्सली 1 लाख रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक के इनामी हैं। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के साथ जुडक़र काम कर रहे थे। अब हथियार छोडक़र मुख्यधारा में लौट आए हैं। सरेंडर करने वालों में पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का 1, पीएलजीए कंपनी नंबर 2 के 4, कंपनी नंबर 7 के 1, कुतुल एरिया कमेटी, नेशनल पार्क एरिया कमेटी से एसीएम स्तर के 3, जनताना सरकार अध्यक्ष, केएएमएस अध्यक्ष, सीएनएम सदस्य के 68 लाख रुपए के 14 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है।
इन्होंने छोड़ी हिंसा
रविंद्र कारम, बटालियन नं.1 सदस्य, 8 लाख इनामी
रोनी परसिक, कंपनी नं. 2, 8 लाख रुपए इनामी
राकेश कड़ती उर्फ राजू, कंपनी नं. 2 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी
कोपे लेकाम, कंपनी नं. 2 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी
शांति ताती उर्फ कल्पना, कंपनी नं. 2 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी
सोनू हेमला, कंपनी नं. 7 का पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी
भीमा ओयाम उर्फ जीवन, एसीएम 5 लाख इनामी
पायकी हपका उर्फ सुकाई, एसीएम 5 लाख इनामी
सोनू ताती, पीपीसीएम 5 लाख रुपए इनामी
पोज्जा ताती उर्फ दिवाकर, पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी
नानी माड़वी, केएएमएस अध्यक्ष, 1 लाख इनामी
बुधराम पदम, आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, 1 लाख इनामी
पायकी पोटाम, आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, 1 लाख इनामी
आयतू पोटाम, आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 1 लाख इनामी



