रायगढ़। विश्व के सबसे लोकप्रिय सामाजिक संस्था लायन क्लब का रीजन कांफ्रेंस 26 तारीख को होटल श्रेष्ठ में होने जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में रीजन 09 के सभी क्लबो के साथ डिस्ट्रिक्ट के बड़े पदाधिकारियों का आगमन बतौर अतिथि के रूप में होने जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में रायगढ़ के विधायक,छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री और युवाओं के प्रेरणास्रोत ओपी चौधरी मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की आयोजक और रीजन 09 की चेयरपरशन श्रीमती लता अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 तारीख को रीजन 09 की कांफ्रेंस होने जा रही है जिसमे लायंस क्लब रायगढ़ सिटी,लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन,लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड,लायंस क्लब रायगढ़ दिव्य ऊर्जा,लायंस क्लब रायगढ़ कैटेलिस्ट,लायंस क्लब खरसिया सिटी,लायंस क्लब ब्लैक डायमंड छाल, लायंस क्लब सारंगढ़ सिटी,लायंस क्लब सारंगढ़ गोल्ड शामिल होने। साथ ही अतिथि के रूप में कोरबा से प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गोवर्नर पीएमजेफ लायन विजय अग्रवाल,दृतीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ रिपुदमन पुसरी,पूर्व गवर्नर पीएमजेफ़ लायन शैलेष अग्रवाल,पीएमजेफ़ लायन सुनील अग्रवाल,पीएमजेफ़ लायन सुनील लेन्द्रा की उपस्थिति रहेगी।साथ ही जोन चेयर पर्सन मनोज अग्रवाल एवम ऋषि अग्रवाल की उपस्थिति भी रहेगी।प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
रायगढ़ के लिए लायंस क्लब का रीजन कांफ्रेंस होना गर्व का विषय है।रीजन की चेयर पर्सन लायन लता अग्रवाल डोरा की अथक मेहनत और परिश्रम से लायन क्लब में रायगढ़ जिले ने अपना जो स्थान और मुकाम बनाया है वह किसी स्वप्न से कम नही।2017 से 2019 लगातार 2 वर्षों तक लायनेस क्लब की अध्यक्ष रहते हुए लता अग्रवाल ने सेवा का एक नया आयाम स्थापित किया।लता द्वारा 2019 में शुरू किए गए सेवा कार्यो की झड़ी आज तक अनवरत जारी है 2 वर्षों तक अध्यक्ष रहने पश्चात 2021 में पुन: इनके द्वारा एरिया आफिसर की जिम्मेदारी संभाली गई।2023-24 लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड के अध्यक्ष की जवाबदारी सम्भालते हुए लता अग्रवाल ने लायंस क्लब को एक नई ऊंचाई पर पहुँचाया, लता अग्रवाल की सक्रियता और सेवा भाव को देखते हुए 2024-25 में इन्हें रीजन 09 की रीजन चेयर पर्सन चुना गया जो कि रायगढ़ जिले में किसी भी महिला लायंस के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसी मध्य लायंस क्लब के माध्यम से सेवा करते हुए लता अग्रवाल देवकी रामधारी फाउंडेशन के माध्यम से नेत्रदान हेतु भी काम करती रही एवम नेत्रदान हेतु इन्हें 2021-22 में गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में स्थान मिला।नेत्रदान हेतु किये गए जागरूकता के कार्य से प्रभावित होकर देश की राष्ट्रपति देवकी मुरमू जी ने भी लता अग्रवाल को 2024 में शाबासी देते हुए पीठ थपथपाया।
26 को होटल श्रेष्ठ में लायन्स क्लब का रीजन कांफ्रेंस
वित्त मंत्री मुख्य आतिथ्य में रीजन 9 के सभी लायन क्लब होंगे शामिल, वरिष्ठ अतिथियो का होगा आगमन
