रायगढ़। विकासखंड धरमजयगढ़ के बायसी ग्राम पंचायत के ग्रामीण आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय एसडीएम और परियोजना अधिकारी के पास पहुंचे।
इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम और महिला बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत बायसी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री डनसेना के द्वारा बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ को पौष्टिक आहार सही तरीके से नहीं दिया जाता साथ ही वो आंगनबाड़ी में कम और अपने दुकानदारी में ज्यादा व्यस्त रहती है।
जिससे बच्चो और गर्भवती महिलाओ को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिकायत लेकर पहुंची महिलाओ ने आगे बताया की पौष्टिक आहार नहीं मिलने के संबंध में जब भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पूछा जाता है तो वो उटपटांग जवाब देती है और चिढक़र जवाब देती है ऐसे में उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाया जाए और दूसरी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाए।