जशपुरनगर। दो ठेकेदारो के बीच आपसी पैसो के लेन-देन को लेकर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय के बाहर गोली चली है। डीआईजी सह एसएसपी डी. रविशंकर ने मोबाईल से बात-चीत के दौरान बताया कि दो ठेकेदारों के बीच आपसी पैसो के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ है। ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता और चंदन गुप्ता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। दोनो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख रूपये का लेन-देन का मामला है। रूपयो के लेन-देन को लेकर ही आज सायं लगभग 5:30 बजे एक ठेकेदार ने हवा में अपने लायसेंसी पिस्टल से फायरिंग की है। ठेकेदार चंदन गुप्ता जशपुर का रहने वाला है वहीं ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता पतराटोली (दुलदुला) का रहने वाला है। पतराटोली निवासी ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता तैस मे आकर लायसेंसी पिस्टल से हवा में फायरिंग किया है।
बताया जा रहा है इस घटना के बाद आर.ई.एस. के कर्मचारी सदमे में हैं। बताया यह भी जा रहा है कि जब कार्यालय के बाहर गोली चली उस वक्त विभाग के कुछ कर्मचारी कार्यालय मे ही थे। गोली चलने के बाद ये सारे कर्मचारी कार्यालय से डरकर भाग गये।
घटना के संबंध मे ग्रमीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता विपीन राज मिंज ने बताया कि पूरा मामला दो ठेकेदारो के बीच का आपसी मामला है। इस घटना से विभाग का कोई लेना देना नहीं है। हवाई फायरिंग के दौरान वे कार्यालय मे नहीं थे।
आरईएस कार्यालय के बाहर ठेकेदारों के बीच चली गोली
दो ठेकेदारों के बीच लेन-देन को लेकर है आपसी विवाद
