पत्थलगांव। दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है मामला पत्थलगांव के कुनकुरी इंजको मार्ग का है, मिली जानकारी के मुताबिक सोल्ड हीरो डीलक्स पाराघाटी निवासी संदीप केरकेट्टा अपनी पत्नी उर्मिला अपने दो बच्चे के साथ राखी बांधने बागबहार जा रहा था, सामने से बाइक में छुटकीपारा निवासी कलिंदर कुजुर आ रहा था दोनों बाइक की आपस में टकरा गए जिससे मौके पर ही कलिंदर की मौत हो गई। वही दूसरा बाइक चालक संदीप और उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए जिन्हें पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो बाइक में भिडंत, एक युवक की मौत

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
