सारंगढ़/बरमकेला। जिला पंचायत सदस्य अजय जवाहर नायक के प्रयास से ग्रामवासियों की मांग हुई पूरी यह मांग गांव वालों ने अजय से की थी और अजय ने यह आश्वासन दिया था कि वे इस कार्य को जल्द ही माननीय मंत्री जी से स्वीकृत कराएंगे। कल के बजट में बरमकेला क्षेत्र के बांजीपाली से केनाभांठा बड़े तक एवं करीगांठी, केनाभांठा, दादरपाली तक पक्की सडक़ निर्माण हेतु राशि स्वीकृत हुई । माननीय मंत्री ओपी चौधरी जी ने बजट 2025-26 में शामिल किया । समस्त ग्रामवासियों ने इसके लिए मंत्री श्री ओपी चौधरी एवं अजय जवाहर नायक का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। विपक्ष से ही हमेशा सतत प्रयास में लगे रहे और आज उनकी मेहनत रंग लायी सरपंच सुलोचना टेकलाल सिदार एवं सम्पूर्ण पंचायत वासियों की तरफ से सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
अजय जवाहर नायक के प्रयास से पक्की सडक़ हेतु बजट पास

By
lochan Gupta
