रायगढ़। एक छात्रा अपनी छोटी बहन को स्कूटी से स्कूल छोडकऱ लौट रही थी, इस दौरान बीच रास्ते में गाय से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के सूर्याविहार कालोनी निवासी श्रीसी गुप्ता पिता संतोष गुप्ता (17 वर्ष) मंगलवार को सुबह अपनी छोटी बहन को स्कूटी में बैठाकर कार्मेल स्कूल लेकर गई थी, जहां छोडऩे के बाद अपने घर लौट रही थी, इस दौरान डिग्री कालेज के पास पहुंची थी तो सडक़ में चल रहे मवेशी से उसकी स्कूटी टकरा गई, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिंदल अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन यहां भी उपचार के दौरान उसकी तबीयत गंभीर होते जा रही थी, इससे डाक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया, इससे परिजन रायपुर लेकर जा रहे थे, इस दौरान सराईपाली के पास पहुंचे ही थे कि उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों ने वहां से वापस मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल से भेजी गई, तहरीर पर बुधवार को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
कक्षा 10वीं की छात्रा थी मृतिका
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतिका श्रीसी गुप्ता कार्मेल स्कूल में हिंदी मीडियम की छात्रा है, साथ ही उसकी छोटी बहन भी कार्मेल में पढ़ती है, इससे इन दिनों बच्चों का पेपर चल रहा है, इससे श्रीसी अपनी बहन को स्कूल छोडकर वापस लौट रही थी, इस दौरान यह हादसा हो गया।
मवेशी से टकराकर घायल छात्रा की मौत
