रायगढ़। बीती रात दो युवक पड़ोस के गांव से कीर्तन देखकर बाइक से लौट रहे थे, इस दौरान एनएच-49 पर अज्ञात भारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया, लेकिन सुबह होते तक जाम समाप्त होने पर वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के नेतनागर निवासी हितेश बंसोड़ पिता कलप बंसोड़ (19 वर्ष) अपने साथी निखिल साव पिता मनबोध साव (20 वर्ष) के साथ बुधवार को रात करीब 8 बजे घर में बताया कि वह भाटनपाली कीर्तन देखने के लिए जा रहा था। इस दौरान दोनो युवक स्प्लेंडर बाइक में सवार होकर निकले थे, जहां रात में कीर्तन देखने के बाद रात करीब ढाई बजे अपने घर आने के लिए निकले थे। इस दौरान नेतनागर और भाटनपाली के बीच एनएच पर पहुंचे थे, तभी पिछे से आ रहे भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देर रात तक जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजन भी तलाश कर रहे थे। इस दौरान बेरियर पर काम करने वाला एक व्यक्ति नेतनागर के ग्रामीणों को बताया कि यहां सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुच कर देखे तो इनकी पहचान किया और सुबह करीब चार बजे घटना की सूचना जूटमिल पुलिस को दिया, इस दौरान जब तक पुलिस पहुंची तब तक सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। ऐसे में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे पुलिस व प्रशासनिक टीम पहुंची और ग्रामीणों को समझाईश देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मुआवजे को लेकर किया चक्काजाम
रात में घटना की जानकारी मिलते ही नेतनागर व आसपास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए थे,जो मुआवजा व दुर्घटनाकारित वाहन को पकडऩे को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा तात्कालिक सहायता राशि के रूप में दोनों मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपए दिया और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हो सका।
वाहनों की लग गई थी लंबी कतार
प्रत्यदर्शियों के अनुसार घटना के बाद पूरे सडक़ में कहीं बाइक तो कहीं मृतकों का शव इधर-उधर पड़ा हुआ था, जिसके चलते सडक़ के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिससे गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे शव उठने के बाद पुलिस ने वाहनों को व्यवस्थित तरीके से रवाना कराया, जिससे सडक़ खाली होने में करीब दो घंटा का समय लग गया।
कीर्तन देखकर लौट रहे दो युवकों को भारी वाहन ने कुचला
एनएच-49 पर वाहनों की लगी रही कतार
