रायगढ़। शादी कार्यक्रम में शामिल होकर टिटलागढ़ पैसेंजर से लौट रहे यात्री के ट्राली बैग का ताला तोडकऱ अज्ञात चोरों ने 6 लाख रुपए के ज्वेलरी को चोरी कर लिया है। घटना की सूचना पर जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के झारसुगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडा चौक निवासी सौरभ सिंह पिता स्व. राजेंद्र सिंह (38 वर्ष) शुक्रवार को रायगढ़ जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसने अपनी पत्नी व बच्चे के साथ 6 फरवरी को अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए बिलासपुर के चकरभाठा गया था, जहां शादी समाप्त होने के बाद उसने परिवार के साथ 7 फरवरी को वापस अपने घर आने के लिए बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 58214 टिटलागढ़ पैसेंजर से वापस लौट रहा था। इस दौरान उसने अपना ट्राली बैग ऊपर वाले बर्थ पर रखा था और परिवार के साथ नीचे सीट में बैठ गया। इस दौरान जब ट्रेन चांपा स्टेशन पहुंची तो पूरे परिवार को नींद लग गई, जिससे सभी लोग सीट पर ही सो गए, इस दौरान जब ट्रेन राबर्टशन स्टेशन पहुंची तो उसकी पत्नी की नींद खुली तो देखी कि उसने जहंा पर ट्राली बैग रखी थी वहां नहीं था, जिससे सक होने पर उसने बैग को नीचे उतारकर देखी तो बैगा ताला टूटा मिला, जिससे उसने आनन-फानन में जब बैग खोली तो ज्वेलरी से भरा बाक्स ही गायब था। ऐसे में पीडि़त परिवार ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ किया तो पता चला कि ऊपर वाले सीट पर दो युवक बैठे थे, जो खरसिया स्टेशन में उतरे हैं,
जिससे उनका शक यकिन में बदल गया कि कहीं वही तो चोरी नहीं कर लिए, ऐसे में जब सुबह करीब 10 बजे ट्रेन रायगढ़ स्टेशन पहुंची तो पीडि़त परिवार ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है, जिससे जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इस संबंध में महिला ने पुलिस को बताई कि चोरी गए ज्वेलरी में एक रानी हार, एक गले का हार, कान का लटकन, कान सहित कुल 8 तोला सोना था, जिसकी वर्तमान में कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। जिससे पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
सक्ति-खरसिया के बीच हुई घटना
पीडि़त ने बताया कि जब आसपास बैठे अन्य यात्रियों से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि सक्ति स्टेशन में दो युवक चढ़े थे, जिसमें एक युवक सफेद शर्ट पहना था, दूसरा गुलाबी शर्ट पहना था, ये दोनों युवक ट्रेन में चढऩे के बाद सीधे ऊपर की सीट पर चढकऱ बैठ गए, और खरसिया स्टेशन में ट्रेन रुकते ही उतर गए, ऐसे में जब राबर्टशन स्टेशन नींद खुली तो बैग चेक करने पर ज्वेलरी चोरी होने की जानकारी मिली, जिससे तत्काल 139 पर फोन कर सूचना दिया, लेकिन तब तक ट्रेन रायगढ़ स्टैशन पहुंच गई तो इसकी शिकायत दर्ज कराया है।
जांच में जुटी पुलिस
चलती ट्रेन में चोरी की वारदात होने की सूचना पर रायगढ़ जीआरपी अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। ऐसे में बताया जा रहा है बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिटलागढ़ पैसेंजर में यात्री के बैग से 6 लाख की ज्वेलरी पार
भांंजी की शादी कार्यक्रम से लौट रहा था पीडि़त परिवार, रायगढ़ जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया मामला
