सारंगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चरम पर है नाम वापसी के दिन टीकाराम पटेल आत्मज मधुलाल पटेल ग्राम पंचायत ठाकुरदिया को सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष सूर्यवंशी के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक, निर्वाचन लिपिक लाली पटेल के द्वारा प्रदान किया गया। वहीं जनपद पंचायत सदस्य पद पर श्रीमती शशीकला बसंत पति मोहन बसंत निवासी गुड़ेली निर्विरोध निर्वाचित हुई। निर्वाचन शाखा के द्वारा श्रीमती अनुपमा मुन्ना पटेल ग्राम पंचायत टिमरलगा सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई, उपस्थिति नहीं होने के कारण उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया जा सका। तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी ने निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दिए।



