रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। शनिवार की देर रात जंगली हाथियों के एक दल ने रिहायशी क्षेत्र में पहुंचकर कुछ किसानों की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के के लैलूंगा रेंज के अंगेकेला गांव में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों की मौजदूगी देखी जा रही है और इन जंगली हाथियों के द्वारा आये दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शनिवार की देर रात भी जंगली हाथियों का एक दल लैलूंगा रेंज के अंगेकेला गांव पहुंचे। जहां कुछ किसानों के खेत में पहुंचकर धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया। जिससे इस क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है साथ ही साथ क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। बहरहाल जंगली हाथियों के द्वारा नुकसान किये जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करते हुए ग्रामीणों से जंगली हाथियों से दूरी बनाये रखने की बात कही जा रही है।
जंगली हाथियों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान
लैलूंगा व धरमजयगढ़ के जंगल में डेरा डाले हुए हैं गजराज
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/09/04-3.jpg)